नई दिल्ली। कुछ दिन तक बरसात की कमी के बाद अब मौसम ने फिर करवल बदली है और फिर से मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी होना शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, मुंबई के साथ महाराष्ट्र, उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को गुजरात के कई इलाकों सहित तटीय महाराष्ट्र और मुंबई में भारी बरसात का रेड अलर्ट है, इसके अलावा मंगलवार को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र सहित मुंबई में नारंगी चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में बुधवार के लिए भी नारंगी चेतावनी जारी हुई है। मंगलवार को दक्षिण भारत पूरे कर्नाटक, केरल में भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं, पीले रंग की चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों यानि हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। उत्तर भारत के इन सभी राज्यों के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की गई है।
Latest Business News