A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुरुआती तेजी के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली गिरावट

शुरुआती तेजी के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली गिरावट

भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी दिखाई दी। लेकिन थोड़ी ही देर में इंडेक्‍स लाल निशान पर आ गए।

शुरुआती तेजी के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली गिरावट- India TV Paisa शुरुआती तेजी के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली गिरावट

नई दिल्‍ली। पिछले तीन दिनों से बढ़त दिखा रहे भारतीय बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी दिखाई दी। लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों ही इंडेक्‍स लाल निशान पर आ गए। फिलहाल (सुबह 11.22 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 36 अंकों की गिरावट के साथ 27,779 पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 8511 अंकों पर है।

ये हैं आज के टॉप गेनर

आज सुबह के कारोबार में रियल्‍टी, ऑटो और बैंक शेयरों में खासी तेजी दिखाई दी। आज सुबह से सबसे ज्‍यादा तेजी एमटेक ऑटो के शेयरों में दिखी। यह शेयर 6.45 फीसदी ऊपर है। इसके अलावा रियल्‍टी कंपनी यूनिटेक का शेयर 5.3 अंक ऊपर है। वहीं एसआरएफ के शेयर 5 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग शेयरों की बात करें तो यहां पंजाब नेशनल बैंक 4 फीसदी और बैंक ऑफ इंडिया 3.79 फीसदी ऊपर हैं।

रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी

भारतीय रुपया लगातार दूसरे दिन अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए आज के शुरआती कारोबार में नौ पैसे चढ़कर 66.96 पर पहुंच गया। ऐसा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी डॉलर की बिकवाली बरकरार रखने के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि रुपए ने विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और घरेलू शेयर बाजार में शुरआती से तेजी से मजबूती हासिल की। रुपया कल 13 पैसे की तेजी के साथ 67.05 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार सूचकांक 50.93 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 27,866.11 पर चल रहा था।

New Aviation Policy: एक घंटे के सफर का किराया 2500 रुपए, फ्लाइट कैंसिल होने पर कंपनी को देना होगा 400% जुर्माना

Latest Business News