नई दिल्ली। कल की तेजी के बाद आज सुबह भारतीय शेयर बाजार गिरावट का दौर दिखाई दे रहा है। आज सुबह से देश के दोनों प्रमुख इंडेक्स कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। फिलहाल(सुबह 10.44 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 19 अंकों की गिरावट के साथ 27896 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सपाट कारोबार करते हुए 8564 पर है।
आज बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल बैंक निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 18940 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं ऑटो शेयरों में तेजी का रुख है। ऑटो निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 9309 पर ट्रेड कर रहा है। आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है उसमें जेपी एसोसिएट 8 फीसदी, आईआईएफएल 8 फीसदी, निवेली लिग्नाइट 7 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं करेंसी मार्केट की बात करें तो आयातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग के बीच रुपया पांच पैसे टूटकर 67.25 पर आ गया। कारोबारियों ने रुपए की गिरावट के लिए आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में कुछ अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में तेजी से रुपए में गिरावट आई। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपए की गिरावट पर लगाम लगी। रुपया कल के कारोबार में 10 पैसे गिरकर 67.20 पर बंद हुआ था।
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड ट्रेन का किराया होगा हवाई किराये से भी कम, अन्य शहरों के बीच भी चलेंगी बुलेट ट्रेन
Latest Business News