A
Hindi News पैसा बिज़नेस दुनिया भर में शुरू हुई मंदी, मौजूदा हालात 2009 से भी ज्यादा खऱाब: IMF

दुनिया भर में शुरू हुई मंदी, मौजूदा हालात 2009 से भी ज्यादा खऱाब: IMF

IMF के मुताबिक 80 देश मदद के लिए उनके पास पहुंच चुके हैं

<p>IMF</p>- India TV Paisa Image Source : AP IMF

नई दिल्ली। आईएमएफ ने आज मान लिया है कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था मंदी में आ गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि आईएमएफ की प्रमुख ने आज कहा कि साफ है कि हम मंदी के दौर में पहुंच चुके हैं और मौजूदा हालत 2009 से भी ज्यादा खराब हैं।

उनके मुताबिक इस मुसीबत से बचने के लिए विकासशील देशों को काफी बड़ी मदद की जरूरत होगी। उन्होने साफ किया कि फिलहाल सारी आर्थिक गतिविधिया ठप पड़ चुकी हैं। जिसका असर विकासशील देशों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। आईएमएफ का अनुमान है कि विकासशील देशों को करीब 2.5 लाख करोड़ डॉलर की मदद की जरूरत होगी, फंड के मुताबिक मदद का आंकड़ा इससे भी आगे बढ़ सकता है। आईएमएफ प्रमुख ने जानकारी दी कि 80 देश मदद के लिए उनके पास पहुंच भी चुके हैं।

Latest Business News