A
Hindi News पैसा बिज़नेस सबसे बड़ा रईस बना सबसे बड़ा दानी, वॉरेन बफेट ने 20,450 करोड़ रुपए किए दान

सबसे बड़ा रईस बना सबसे बड़ा दानी, वॉरेन बफेट ने 20,450 करोड़ रुपए किए दान

वॉरेन बफेट ने पैसा दान करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज एक दिन में अपनी करीब 20,450 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर दी है

सबसे बड़ा रईस बना सबसे बड़ा दानी, वॉरेन बफेट ने 20,450 करोड़ रुपए किए दान- India TV Paisa सबसे बड़ा रईस बना सबसे बड़ा दानी, वॉरेन बफेट ने 20,450 करोड़ रुपए किए दान

नई दिल्ली। अपनी संपत्ति दान करने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। कभी दुनिया के सबसे बड़ा रईस रहे वॉरेन बफेट ने पैसा दान करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज एक दिन में अपनी करीब 20,450 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर दी है। मौजूदा समय में बफेट दुनिया के चौथे सबसे रईस व्यक्ति हैं।

वॉरेन बफेट ने दुनिया के सबसे बड़े रईस बिल गेट्स की बिल एंड मलिंडा गेट्स फाउंडेशन को यह पैसा दान किया है, डॉलर में देखा जाए तो 3.17 अरब डॉलर का दान हुआ है, डॉलर का मौजूदा भाव 64.50 रुपए के करीब है, यानि यह रकम करीब 20,450 करोड़ रुपए बैठती है।

बिल एंड मलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनियाभर में चैरिटी का काम करती है और वॉरेन बफेट लंबे समय से बिल गेट्स के मित्र है, इससे पहले भी वॉरेन बफेट इस फाउंडेशन को कई बार पैसा दान कर चुके हैं। 2006 से लेकर अबतक वॉरेन बफेट की तरफ से बिल गेट्स की फाउंडेशन को 21.9 अरब डॉलर यानि करीब 1.41 लाख करोड़ रुपए दान दे चुके हैं। बिल गेट्स की फाउंडेशन इस पैसे का इस्तेमाल दुनियभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, शिक्षा का स्तर बढ़ाने और गरीबी से लड़ने के लिए कर रही है। बिल एंड मलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में भी चैरिटी का काम करती है, ऐसे में वॉरेन बफेट के दान किए हुए पैसे से भारत में भी चैरिटी बढ़ेगी

86 वर्षीय वॉरेन बफेट, वर्कशायर हैथवे इंक के चेयरमैन हैं और इस कंपनी का करीब 40 फीसदी हिस्सा दान में दे चुके हैं। हालांकि इतना दान देने के बावजूद वॉरेन का करीब 17 फीसदी हिस्सा अब भी कंपनी में बचा हुआ है।

Latest Business News