नई दिल्ली। एयर कंडीशनर बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास ने अब देश के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट में उतरने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी ने तुर्की की आर्सेलिक एएस के साथ मिलकर 10 करोड़ डॉलर की इक्विटी पूंजी के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी गठित करने पर सहमति जताई है।
टाटा संस के डायरेक्टर और वोल्टास के चेयरमैन इशात हुसैन ने कहा कि वोल्टास के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का विस्तार करना अच्छी बात है और आर्सेलिक के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने से हम काफी उत्साहित हैं। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की मार्केट लीडर बनने के लिए काम करेंगी। पिछले सात सालों से आर्सेलिक यूरोप में बेको ब्रांड नाम से होम एप्लाइंसेस की बिक्री कर रही है।
Latest Business News