नई दिल्ली। टाटा समूह की एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी वोल्टास ने शुक्रवार को कहा कि जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 50.83 प्रतिशत घटकर 81.77 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उसके कारोबार पर असर पड़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 166.32 करोड़ रुपए का संचयी शुद्ध लाभ हासिल किया था।
वोल्टास ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी कुल आय 49.41 प्रतिशत घटकर 1,364.34 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,697.27 करोड़ रुपए थी। वोल्टास ने कहा कि जून 2020 तिमाही के दौरान समूह का परिचालन और वित्तीय परिणाम कोरोना वायरस महामारी और उसके चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ।
एमआरएफ का 95 प्रतिशत गिरा
टायर बनाने वाली प्रमुख कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जून तिमाही में उसका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ और उसका शुद्ध लाभ 95.07 प्रतिशत घटकर 13.46 करोड़ रुपए रह गया। एमआरएफ ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में परिचालन से उसका शुद्ध लाभ 273.27 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन से आय 2,460.70 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,470.82 करोड़ रुपए थी।
एमआरएफ ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने कारोबारी माहौल और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। कंपनी ने कहा कि 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद समूह के संयंत्रों, कार्यालयों और गोदामों को बंद कर दिया गया था। बयान में कहा गया कि लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से राहत के बाद कामकाज फिर शुरू हुआ, लेकिन अभी यह लॉकडाउन के पहले के स्तर तक नहीं पहुंच सका है।
Latest Business News