वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर में 3 फरवरी से शुरू करेगी 4जी सर्विस, 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा फ्री
हाल ही में कोलकाता में अपनी 4जी सर्विस शुरू करने के बाद वोडाफोन ने 3 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की है।
नई दिल्ली। हाल ही में कोलकाता में अपनी 4जी सर्विस शुरू करने के बाद वोडाफोन ने 3 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की है। कंपनी ने प्रेस निमंत्रण भेजा है, जिसमें बताया गया है कि इस लॉन्च कार्यक्रम में वोडाफोन के सीओओ नवीन चोपड़ा, ऑपरेशन डायरेक्टर- नॉर्थ बीजेएसएस मूर्ति और बिजनेस हेड- दिल्ली-एनसीआर अपूर्वा मेहरोत्रा उपस्थित रहेंगी।
इस निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि वोडाफोन 4जी की दुनिया में नई यात्रा शुरू करने का समय आ गया है। तैयार हो जाइए दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क के साथ राष्ट्रीय राजधानी में नया अनुभव लेने के लिए। वोडाफोन पहले ही अपने यूजर्स को 4जी इनेबल्ड सिम देना शुरू कर चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स किसी भी वोडाफोन स्टोर से ये सिम हासिल कर सकते हैं। वोडाफोन 4जी सर्विस के लिए प्री-बुकिंग कराने वाले यूजर्स को लॉन्च के समय एक जीबी 4जी डाटा मुफ्त दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Best Data Plans: 4G पर इस साल छिड़ेगी प्राइस वॉर, जानिए कौन सी कंपनी कितने पैसों में दे रही है सर्विस
दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन की 4जी सर्विस को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड पर लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने मार्च 2015 की नीलामी में इसे हासिल किया था। हालांकि अभी तक इसकी स्पीड का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक स्पीड 30 एमबीपीएस या इससे अधिक होगी। वोडाफोन इससे पहले केरल और कर्नाटक के मैसूर में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च कर चुकी है। कंपनी मुंबई, बेंगलुरु और हरियाणा में भी इस साल मार्च-अप्रैल तक 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। वर्तमान में केवल एयरटेल ही दिल्ली में 4जी सर्विस उपलब्ध करवा रही है।
ब्लैकबेरी ने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन पेश किया, कीमत 62,990 रुपए
स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रायड आधारित फोन प्राइव आज भारत में पेश किया। इसकी कीमत 62,990 रुपए है। ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक यू नरेंद्र नायक ने यहां संवाददाताओं से कहा,यह केवल अन्य एंड्रायड फोन नहीं है। प्राइव ब्लैकबेरी की प्रमुख पेशकश है। इसमें हमारे उत्पादकता व सुरक्षा संबंधी फीचर और एंड्रायड का खुलापन है। उल्लेखनीय है कि ब्लैकबेरी बाजार में अपनी कमजोर पड़ती पकड़ को बनाए रखने की कोशिश कर रही है और एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लाने को इस दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। किसी समय ब्लैकबेरी के बिजनेस फोन की धाक होती थी लेकिन गूगल के एंड्रायड व एप्पल के आईओएस आधारित स्मार्टफोन ने बाजार का दृश्य पलट दिया। क्या ऊंची कीमत ग्राहकों को दूर करेगी यह पूछे जाने पर नायक का जवाब नकारात्मक रहा। उन्होंने कहा कि इसी कीमत श्रेणी में कई प्रतिस्पर्धी हैं। कंपनी की इस साल गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित और फोन पेश करने की योजना है।