नई दिल्ली। रिलायंस जियो को रोकने के लिए अब वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान लेकर आया है। वोडाफोन ने अपने नए प्लान में 70 दिन के लिए 70GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश की है। रिलायंस जियो की धमाकेदार एंट्री से 4G टेलिकॉम मार्केट में मची हलचल के बीच सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बचाने और नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए कई तरह को लुभावने प्लान जारी कर रही हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन ने भी नया प्लान उतारा है।
हालांकि वोडाफोन का यह प्लान सिर्फ नए कस्टमर्स के लिए होगा, 244 रुपए के इस प्लान में 70 दिन के लिए 70 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। यानि एक दिन के लिए 1GB डाटा इस्तेमाल करने की छूट होगी। साथ में 70 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। नए यूजर इस प्लान के तहत अगर दूसरी बार रीचार्ज कराएंगे तो डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो रहेगी लेकिन प्लान की वैधता घटकर 35 दिन रह जाएगी।
इधर रिलायंस जियो ने नेटवर्क कंपनियों की हालत बिगड़ने के बाद अब मोबाइल निर्माता कंपनियों की नींद उड़ा रखी है। रिलायंस ने जियो फोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह फोन पूरी तरह से फ्री होगा।
Latest Business News