A
Hindi News पैसा बिज़नेस वोडाफोन ने लॉन्‍च किया बड़ा डेटा छोटा प्राइस ऑफर, 24 रुपए में 30 दिन के लिए मिलेगा 60MB डेटा

वोडाफोन ने लॉन्‍च किया बड़ा डेटा छोटा प्राइस ऑफर, 24 रुपए में 30 दिन के लिए मिलेगा 60MB डेटा

वोडाफोन ने 'बड़ा डेटा छोटा प्राइस' ऑफर लॉन्‍च किया है। कम कीमत के मासिक डेटा पैक्स की इस सीरीज की कीमत दिल्ली में 24 रुपए से शुरू होगी।

वोडाफोन ने लॉन्‍च किया बड़ा डेटा छोटा प्राइस ऑफर, 24 रुपए में 30 दिन के लिए मिलेगा 60MB डेटा- India TV Paisa वोडाफोन ने लॉन्‍च किया बड़ा डेटा छोटा प्राइस ऑफर, 24 रुपए में 30 दिन के लिए मिलेगा 60MB डेटा

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने ‘बड़ा डेटा छोटा प्राइस’ ऑफर लॉन्‍च किया है। कम कीमत के मासिक डेटा पैक्स की इस सीरीज की कीमत दिल्ली में 24 रुपए से शुरू होगी और यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होगा। दिल्ली में 24 रुपए में 60 एमबी और 37 रुपए में 120 एमबी डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, पैक की कीमत सर्कल के अनुसार तय की गई है।

लॉन्‍च के मौके पर वोडाफोन इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा,

हम उपभोक्ताओं के लिए डेटा को किफायती एवं सुलभ बनाना चाहते हैं। हमारा यह कदम पहली बार ऑनलाइन आने वाले उपयोगकर्ताओं को डेटा के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह डेटा के इस्तेमाल को बेहतर बनाकर देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर वोडाफोन की विशेष कॉलर ट्यून

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर वोडाफोन इंडिया ने एक विशेष कॉलर ट्यून पेश की है, जो बोलने और सुनने में अक्षम लोगों के लिए मददगार होगी।

  • उनके लिए यह कॉलर ट्यून जीवनभर मुफ्त रहेगी।
  • कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जो लोग बोल अथवा सुन नहीं सकते हैं उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • यह ट्यून विशेष रूप से तैयार की गई है, जो उन्हें विभिन्न परिस्थितियों में मदद करेगी।

तस्‍वीरों में देखिए बेहतरीन 4जी स्‍मार्टफोन

4g smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सुनने और बोलने में अक्षम कोई व्यक्ति जब इस ट्यून को अपने फोन पर सक्रिय करेगा तो उसके बाद उन्हें फोन करने वालों को यह संदेश दिया जाता है कि वह व्यक्ति फोन सुनने में या बोलने में सक्षम नहीं है और आप उन्हें एसएमएस या व्हाट्सएप से संपर्क कर सकते हैं। इससे फोन करने वाले व्यक्ति को दूसरे विकल्प का उपयोग करने का संदेश प्राप्त हो जाता है।

Latest Business News