चंडीगढ़। बिजली बिल भरने के लिए लंबी लाइन में लगने से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवाएं देने वाली वोडाफोन एम-पैसा ने पंजाब की बिजली इकाई पंजाब राज्य बिजली निगम लि. (पीएसपीसीएल) से करार किया है। इससे पंजाब के बिजली उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन एम-पैसा ग्राहकों को बिजली बिलों के भुगतान के लिए नकदीरहित, सुरक्षित प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। वोडाफोन इंडिया के परिचालन निदेशक अरविंद वोहरा ने कहा कि हम लगातार अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से एक नवोन्मेषी व सुगम सेवा उपलब्ध कराना चाहते हैं।
वोडाफोन एम-पैसा की पीएसपीसीएल के साथ भागीदारी इसी पहल का हिस्सा है। इससे ग्राहक मोबाइल फोन के जरिए सुगम, समयबद्ध तथा नकदी के बिना बिजली बिलों का भुगतान कर सकेंगे। वोडाफोन एम-पैसा एक डिजिटल वॉलेट सेवा है जो धन स्थानांतरण, बिल और अन्य भुगतान, दुकानों पर भुगतान की सेवा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- दूरसंचार विभाग ने एयरटेल वोडाफोन सहित 6 कंपनियों को भेजे नोटिस, 100 करोड़ की वसूली का मामला
यह भी पढ़ें- जून में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 77.6 करोड़ के पार, जीएसएम ग्राहकों की संख्या 35 लाख बढ़ी
Latest Business News