Jio ने बिगाड़ी Vodafone की सेहत, तीन महीने में कंपनी की आय 521 करोड़ रुपए गिरी
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone को बड़ा झटका लगा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 521 करोड़ रुपए गिर गई है।
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone को बड़ा झटका लगा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 521 करोड़ रुपए गिर गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछली साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय गिरकर 10,556 करोड़ रुपए पर आ गई है। जबकि, साल 2015 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 11,077.63 करोड़ रुपए रही थी।
यह भी पढ़े: Jio के खिलाफ Vodafone हाईकोर्ट पहुंचा, कहा- जियो की मुफ्त पेशकश ट्राई के शुल्क आदेश का उल्लंघन
Reliance Jio से बिगड़ी सेहत
Vodafone समूह के मुख्य कार्यकारी विट्टोरियो कोलाहो ने कहा कि यूरोप में डेटा ट्रैफिक में मजबूत वृद्धि जारी है, लेकिन अफ्रीका में, पश्चिम एशिया और एशिया प्रशांत (एएमएपी) क्षेत्रों में वृद्धि की रफ्तार सुस्त रही है, जिसकी प्रमुख वजह भारत में नई आई मुफ्त सेवा है।
यह भी पढ़ें : BSNL की एप आधारित कालिंग सेवा के खिलाफ TRAI पहुंची COAI, लगाए ये आरोप
दिसंबर तिमाही में ग्राहकों की संख्या 40 लाख बढ़ी
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत में कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 40 लाख बढ़ी है, जिससे उपभोक्ता आधार बढ़कर 20.5 करोड़ हो गया है।
- बातचीत (वॉयस) से राजस्व घटा है, क्योंकि इनकमिंग ज्यादा होने व ज्यादा उपभोक्ता आधार के साथ प्रति उपभोक्ता इस्तेमाल कम होने व सालाना आधार पर वॉयस की कीमतों में 4 प्रतिशत कमी आई है।
- इस क्षेत्र में नई कंपनी के प्रवेश और मुफ्त सेवा दिए जाने की वजह से डेटा ब्राउजिंग से राजस्व प्रभावित हुआ है।
- साथ ही, तिमाही आधार पर पहले की तिमाही के 6.96 करोड़ डेटा ग्राहकों की तुलना में यह संख्या घटकर 6.5 करोड़ रह गई है
- आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 के बीच मुफ्त वॉयस और डेटा सेवाएं देने की घोषणा की। अक्टूबर दिसंबर तिमाही के दौरान भारत सरकार के विमुद्रीकरण के कदम से नकदी का संकट हुआ। इसकी वजह से उद्योग के राजस्व पर असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें : Jio का Airtel पर गंभीर आरोप, कहा-एयरटेल का अनलिमिटेड प्लान है झूठा, TRAI से की शिकायत
यह भी पढ़ें : Airtel ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Infinity प्लान, 549 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा, SMS और बहुत कुछ