A
Hindi News पैसा बिज़नेस Vodafone Idea के 25,000 करोड़ रुपए के राइट इश्यू को मिला 1.07 गुना अभिदान

Vodafone Idea के 25,000 करोड़ रुपए के राइट इश्यू को मिला 1.07 गुना अभिदान

राइट इश्यू के जरिये 12.50 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 2,000 करोड़ नए शेयरों की पेशकश की गई थी। यह पेशकश 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खुली थी।

vodafone idea- India TV Paisa Image Source : VODAFONE IDEA vodafone idea

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के 25,000 करोड़ रुपए के राइट इश्यू को 1.07 गुना अभिदान मिला है। राइट इश्यू प्रक्रिया में शामिल एक मर्चेंट बैंकर के पास मौजूद आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।  

राइट इश्यू के जरिये 12.50 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 2,000 करोड़ नए शेयरों की पेशकश की गई थी। यह पेशकश 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खुली थी। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, राइट इश्यू को 1,109 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। राइट इश्यू प्रक्रिया में शामिल एक बैंकर ने बताया कि बीती रात राइट इश्यू के रजिस्ट्रार के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया राइट इश्यू को 1.07 प्रतिशत का अभिदान मिला है। यह ऊपर जा सकता है।

रजिस्ट्रार द्वारा अंतिम आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाने की उम्मीद है। बैंकर ने कहा कि शेयर बाजारों द्वारा प्रकाशित आंकड़ों में अभिदान शामिल नहीं है। यह आंकड़ा सीधे रजिस्ट्रार के पास जाता है। 

Latest Business News