नई दिल्ली। वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को दी जा रही टेलिकॉम सेवा नए नाम से मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनो कंपनियों के विलय के बाद जो नई कंपनी बनने जा रही है उसका अलग नाम और ब्रांड होगा और इसपर काम करना शुरू कर दिया गया है। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट ईटी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
खबर के मुताबिक टेलिकॉम मार्केट पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने विलय का फैसला किया है और ऐसी संभावना है कि इस साल के मध्य तक दोनो कंपनियों का विलय हो जाएगा। विलय के बाद जो कंपनी बनेगी वह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी होगी। मौजूदा समय में पहले स्थान पर एयरटेल है, दूसरे स्थान पर वोडाफोन और तीसरे नंबर पर आईडिया है।
करीब डेढ़ साल पहले टेलिकॉम मार्केट में उतरी रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर अपनी रणनीती बदलने पर मजबूर कर दिया है। रिलायंस जियो की वजह से सेक्टर की दूसरी सभी कंपनियों को फ्री वायस कॉलिंग और सस्ता डाटा देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। रिलायंस को टक्कर देने के लिए ही आईडिया और वोडाफोन ने विलय का फैसला किया है।
Latest Business News