A
Hindi News पैसा बिज़नेस वोडाफोन ने पोस्टपेड टैरिफ प्लान में की भारी कटौती, अब 350 रुपए में मिलेगा 2GB डाटा

वोडाफोन ने पोस्टपेड टैरिफ प्लान में की भारी कटौती, अब 350 रुपए में मिलेगा 2GB डाटा

वोडाफोन ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए 4G पोस्टपेड टैरिफ प्लान में कटौती की है। हालांकि, ये कटौती फिलहाल सर्फ मुंबई के लिए की गई है।

#JioEffects: वोडाफोन ने पोस्टपेड टैरिफ प्लान में की भारी कटौती, अब 350 रुपए में मिलेगा 2GB डाटा- India TV Paisa #JioEffects: वोडाफोन ने पोस्टपेड टैरिफ प्लान में की भारी कटौती, अब 350 रुपए में मिलेगा 2GB डाटा

मुंबई। रिलायंस जियो की बाजार में एंट्री होने से एक के बाद एक टेलीकॉम कंपनियां अपनी टैरिफ में कटौती कर रही हैं। ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पिछले हफ्ते ही वोडाफोन ने फ्लेक्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए 4G पोस्टपेड टैरिफ प्लान में कटौती की है। हालांकि, ये कटौती फिलहाल सर्फ मुंबई के लिए की गई है।

नया पोस्टपेड डेटा प्लान में कटौती

  • मुंबई के ग्राहकों को 2GB 4G या 3G डेटा 350 रुपए में मिलेगा। पहले इस पैक की कीमत 450 रुपए थी।
  • 3 GB 4G या 3G डेटा पैक 450 रुपए। इसकी पुरानी कीमत 650 रुपए थी।
  • 5 GB 4G या 3G डेटा पैक 650 रुपए। पुरानी कीमत 850 रुपए।
  •  6 GB  4G या 3G डेटा पैक 750 रुपए में मिलेगा।
  • 7 GB  4G या 3G डेटा के लिए 850 रुपए। वहीं 10 GB 4G या 3G डेटा के लिए 999 रुपए चुकाने होंगे।
  • 15 GB 4G या 3G डेटा के लिए 1,499 रुपए और 20 GB 4G या 3G डेटा के लिए 1,999 रुपए खर्चने पड़ेंगे।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फ्लेक्स लॉन्च करने के दौरान कंपनी ने कहा था कि आज भी भारत में 95 फीसदी लोगों के पास 4G फोन नहीं है। और हम इस क्षेत्र पहली बार कदम नहीं रख रहे, हम पुराने खिलाड़ी हैं। हमें सिर्फ 50 लाख से 1 करोड़ यूजर का ख्याल नहीं रखना है। हमारे पास आज की तारीख में 20 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। गौरतलब है कि रिलायंस जियो के बाजार में आने से पुरानी टेलीकॉम कंपनियां घबराई हुई है और एक के बाद एक ऑफर यूजर्स के लिए लॉन्च कर रही हैं।

Latest Business News