A
Hindi News पैसा बिज़नेस वोडाफोन अगले दो माह में पूरे दिल्ली-NCR में शुरू करदेगी 4G सेवा, 3G के दाम पर मिलेगा हाईस्‍पीड इंटरनेट

वोडाफोन अगले दो माह में पूरे दिल्ली-NCR में शुरू करदेगी 4G सेवा, 3G के दाम पर मिलेगा हाईस्‍पीड इंटरनेट

निजी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने कहा कि अगले छह से आठ सप्ताह में वह समूचे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी 4जी नेटवर्क सेवाओं का विस्तार कर देगी

वोडाफोन अगले दो माह में पूरे दिल्ली-NCR में शुरू करदेगी 4G सेवा, 3G के दाम पर मिलेगा हाईस्‍पीड इंटरनेट- India TV Paisa वोडाफोन अगले दो माह में पूरे दिल्ली-NCR में शुरू करदेगी 4G सेवा, 3G के दाम पर मिलेगा हाईस्‍पीड इंटरनेट

नई दिल्‍ली। निजी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने कहा कि अगले छह से आठ सप्ताह में वह समूचे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी 4जी नेटवर्क सेवाओं का विस्तार कर देगी और 3जी सेवाओं के शुल्क पर ही नई हाईस्‍पीड सर्विस मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भारती एयरटेल के बाद अपने ग्राहकों को 4जी सेवाएं देने वाली वोडाफोन दूसरी कंपनी होगी।

कॉलड्राप की समस्या से वाररूम के जरिए निपट रही है वोडाफोन

वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कारोबार प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, हम समूचे दिल्ली-एनसीआर में 6 से 8 सप्ताह में 4जी सेवाएं उपलब्ध करा देंगे। वोडाफोन नेटवर्क पर हम 8 से 10 मेगाबाइट प्रति सैकंड की डाउनलोड स्पीड उपलब्ध कराएंगे। वर्तमान में वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर में 1जीबी 3जी मोबाइल इंटरनेट डेटा 255 रुपए में,  2जीबी 455 रुपए और 3जीबी में असीमित डेटा 655 रुपए में उपलब्ध करा रही है। दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है।

तस्‍वीरों में देखिए कंपनियों के 4जी प्‍लान

4G data plans

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फेसबुक की भारत में फेसबुक एट वर्क पहल

सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने भारत में अपनी फेसबुक एट वर्क सेवा शुरू की है, जो किसी संगठन के कर्मियों को आपस में जुड़ने और सहयोग करने के लिए मंच मुहैया कराएगा। अभी यह सेवा शुरुआती चरण में है। एलएंडटी इंफोटेक, टेलीनॉर, आरबीएस, यस बैंक, गोदरेज इंडस्ट्रीज, पेटीएम, जोमैटो और दिल्लीवेरी जैसी कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है।

आम फेसबुक की तरह ही इस सुविधा में भी प्रयोगकर्ताओं को अपने सहकर्मियों से जुड़ने, उनसे जुड़ी नवीनतम (न्यूजफीड) घटनाओं को देखने, कमेंट और पोस्ट शेयर करने, समूह बनाने और कामकाजी चैट करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि इस सुविधा के तहत लोग अपने निजी खातों से फेसबुक पर लॉगइन नहीं कर पाऐंगे और इस तक पहुंच का प्रबंधन संगठन करेगा। ऐसे में यदि कर्मचारी उस संगठन को छोड़कर चला भी जाता है तो भी कंपनी का डेटा सुरक्षित रहेगा क्योंकि उसकी लॉगइन आईडी को बंद कर दिया जाएगा।

Latest Business News