नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 5,005.7 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1,284.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
हालांकि, दोनों वित्त वर्षों के आंकड़ों की तुलना नहीं हो सकती क्योंकि वोडाफोन आइडिया का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा बढ़ा है।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 11,982.8 करोड़ रुपए रही, जो जुलाई-सितंबर तिमाही के 7,878.6 करोड़ रुपए के आंकड़े से 52 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 6,551.6 करोड़ रुपए रही थी।
वोडाफोन-आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बालेश शर्मा ने कहा कि तिमाही की शुरुआत में जो कदम उठाए गए थे तिमाही समाप्त होते-होते उसके उत्साहवर्धक नतीजे दिखाई दिए। शर्मा ने कहा कि एकीकरण के मोर्चे पर हम उम्मीद से अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं, विशेषरूप से नेटवर्क के मोर्चे पर।
Latest Business News