शुरू हुआ वीवो कार्निवल, अगले तीन दिन सबसे कम कीमत पर मिलेंगे वीवो के स्मार्टफोन
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने ग्राहकों के लिए खास मौका लेकर आई है। कंपनी ने अमेजन इंडिया पर वीवो कार्निवल शुरू किया है। यहां पर कंपनी के स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।
नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने ग्राहकों के लिए खास मौका लेकर आई है। कंपनी ने अमेजन इंडिया पर वीवो कार्निवल शुरू किया है। यहां पर कंपनी के स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। यह सेल आज यानि 12 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जून तक जारी रहेगी। इस बीच 3 दिनों तक ग्राहकों को वीवो के कई शानदार स्मार्टफोन पर छूट के अलावा कई सारे ऑफर्स का फायदा मिल सकता है।
शुरुआत करें वीवो के वाई 53 आई स्मार्टफोन की। कंपनी इस पर 8000 रुपए की छूट दे रही है। यह फोन अभी तक 15990 रुपए में मिल रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 7990 रुपए हो गई है। इसके अलावा बेस्ट सेलर स्मार्टफोन वीवो वी9 की बात करें तो कार्निवल सेल के दौरान फोन पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। यह छूट एआई कैमरे वाले वीवो वी9 पर है। यह फोन अभी तक 23990 रुपए में उपलब्ध था। जिसकी कीमत कार्निवल के दौरान घटकर 22990 रुपए रह गई है। साथ ही फोन पर कई खास ऑफर भी मिल रहे हैं। यदि आप फोन को एक्सचेंज के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं सभी वीवो फोन पर कंपनी 4000 रुपए की एक्सचेंज छूट दे रही है। वहीं कंपनी के फोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध हैं। इसकी मदद से आप फोन की खरीद पर 1200 रुपए तक बचा सकते हैं।
वहीं वीवो वी9 यूथ पर भी कंपनी 1000 रुपए की छूट दे रही है। यह फोन अभी तक 19990 रुपए में उपलब्ध था। वहीं सेल के दौरान यह फोन 18990 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ ही एक्सचेंज पर ग्राहकों को 3000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा सेल में वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन पर 2000 रुपए की छूट मिल रही है। यह फोन अभी तक 21990 रुपए में उपलब्ध था, जो अब 19990 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही इस पर 4000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं वीवो वी7 भी 2000 रुपए की छूट के साथ 18990 की बजाए 16990 रुपए में मिल रहा है। इस पर भी एक्चसेंज पर 3000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
हाल में लॉन्च हुए वीवो वाई 83 भी 1000 रुपए की छूट के साथ 15990 की बजाए 14990 रुपए में और वीवो वाई 71 (4जीबी) 13990 रुपए की बजाए 12990 रुपए में मिल रहा है। एक्सचेंज पर इन दोनों फोन पर 2000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है। वाई 71 (3 जीबी) फोन पर 1000 रुपए की छूट मिली है। यह फोन 11990 रुपए की बजाए 10990 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज पर 1500 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।