नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने 3.1 अरब डॉलर (लगभग 21,344 करोड़ रुपए) मूल्य के 19 एयरबस और बोइंग एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है। विस्तारा ने विदेशी उड़ान शुरू करने के अलावा घरेलू उड़ानों को भी बढ़ाने की योजना बनाई है। वर्तमान में विस्तारा के पास 21 ए320 नियो एयरक्राफ्ट का बेड़ा है। कंपनी की योजना ऐसे 50 एयरक्राफ्ट और जोड़ने की है। विस्तारा ने एक बयान में कहा है कि उसने एयरबस को 13 ए320 नियो एयरक्राफ्ट और बोइंग को छह 787-9डी ड्रीमलाइनर खरीदने का ऑर्डर दिया है।
इन दोनों ऑर्डर का संयुक्त मूल्य 3.1 अरब डॉलर है। एयरबस के साथ विस्तारा ने 13 ए320 नियो और ए321 नियो एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए अभिरुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बयान में कहा है कि वह लीजिंग कंपनियों से 37 नए ए320 नियो एयरक्राफ्ट को लीज पर लेगी।
विस्तारा ने ए320 नियो और ए321 नियो एयरक्राफ्ट के लिए सीएफएम इंटरनेशनल के लीप 1-ए इंजन को चुना है। इन एयरक्राफ्ट की आपूर्ति 2019 से 2023 के बीच की जाएगी। इन एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल घरेलू नेटवर्क को मजबूत बनाने और इस साल के अंत से अंतरराष्ट्रीय परिचालन में मदद के लिए किया जाएगा।
विस्तारा ने बोइंग के साथ 6 787-9 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट को खरीदने के लिए अभिरुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और कंपनी ने इनके लिए जनरल इलेक्ट्रिक जेईएनएक्स-1बी इंजन का चुनाव किया है। इन प्लेन की आपूर्ति 2020 और 2021 के बीच की जाएगी।
विस्तारा एयरलाइंस टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है। वर्तमान में विस्तारा एयरलाइंस एक सप्ताह में 800 फ्लाइट के साथ 22 गंतव्यों पर अपने सेवाएं दे रही है।
Latest Business News