विजय माल्या ने जमानत मिलने के बाद कहा-आप एक अरब पाउंड्स का सपना देखते रहिए
विजय माल्या ने दावा किया कि अपने मुकदमे के पक्ष में पैरवी करने के लिए उसके पास र्प्याप्त सबूत है। साथ ही, उसने कहा कि आप एक अरब पाउंड का सपना देखते रहिए
नई दिल्ली। कई बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में भारत में वांछित कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार को यह दावा किया कि अपने मुकदमे के पक्ष में पैरवी करने के लिए उसके पास र्प्याप्त सबूत है। साथ ही, उसने भारतीय अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि आप एक अरब पाउंड का सपना देखते रह सकते हैं। यह भी पढ़े: Snapdeal की मानसून सेल शुरू, स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80 फीसदी तक का डिस्काउंट
6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट की चीफ मैजिस्ट्रेट एमा अर्बथनट को जब यह पता चला कि भारत सरकार की ओर से साक्ष्य मुहैया कराए जाने में देरी हो रही है, तो उन्होंने मामले पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद 6 जुलाई तय कर दी।अवमानना मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय को 10 जुलाई तक माल्या को भारत लाने का दिया आदेश
कोर्ट में क्या हुआ
भारत की ओर से ऐरन वाटकिंस ने यह कहते हुए अपना पक्ष रखा कि क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) को भारत से बाकी साक्ष्य पाने और इनकी समीक्षा करने के लिए और तीन से चार सप्ताह चाहिए। इस पर चीफ मैजिस्ट्रेट अर्बथनॉट ने पूछा, क्या भारतीय प्रतिक्रिया देने में सामान्यतया फुरतीले होते हैं? उन्होंने अब तक छह महीने बिता दिए और पिछले छह सप्ताह से हमें आगे कुछ भी नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, अगर अब भी साक्ष्य मिलने की कोई उम्मीद नहीं है तो अप्रैल 2018 में (पूरी सुनवाई की) संभावना है। अगर हमारे पास सबकुछ होगा तो यह (आखिरी सुनवाई) दिसंबर में हो सकती है।यह भी पढ़े: विजय माल्या की बर्बादी की ये है पूरी कहानी, इस गलती ने खत्म कर दिया था पूरा बिजनेस एंपायर
कोर्ट में माल्या का पक्ष रख रहे बेन वाटसन ने कहा
हमें भारत सरकार से अब तक आखिरी सबूत नहीं मिला है।’ उन्होंने कहा कि छह सप्ताह पहले ही साक्ष्य देने का आग्रह किया गया था। वाटसन ने सुनवाई को 2018 के वसंत तक टालने की वकलात करते हुए कहा, 31 जनवरी से ही इसकी शुरुआत हुई और अब जून का महीना है, फिर भी हमें कुछ नहीं मिला है।
माल्या ने कहा
बाद में माल्या ने संवाददाताओं से कहा, मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं और मैं उन्हें खारिज करता रहूंगा। यह दावा करते हुए कि लोन का पैसा दूसरी जगह नहीं लगाया गया, माल्या ने कहा, ‘। आप तथ्यों के बिना कुछ भी साबित नहीं कर सकते।