A
Hindi News पैसा बिज़नेस मनी लांड्रिंग अदालत में पेश नहीं हुए माल्या, संपत्तियों की कुर्की शुरू करेगा प्रवर्तन निदेशालय

मनी लांड्रिंग अदालत में पेश नहीं हुए माल्या, संपत्तियों की कुर्की शुरू करेगा प्रवर्तन निदेशालय

विजय माल्या मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में आज पीएमएलए अदलत में पेश नहीं हुए, ईडी माल्या के खिलाफ संपत्ति की कुर्की की नई कार्रवाई शुरू करेगा।

PMLA अदालत में पेश नहीं हुए विजय माल्या, संपत्तियों की कुर्की शुरू करेगा प्रवर्तन निदेशालय- India TV Paisa PMLA अदालत में पेश नहीं हुए विजय माल्या, संपत्तियों की कुर्की शुरू करेगा प्रवर्तन निदेशालय

मुंबई। संकट में फंसे शराब उद्यमी विजय माल्या कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में आज पीएमएलए अदलत में पेश नहीं हुए, जिससे लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) माल्या के खिलाफ संपत्ति की कुर्की की नई कार्रवाई शुरू करेगा। अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ प्रोक्लेमेशन आदेश जारी कर उन्‍हें 29 जुलाई को 11 बजे पेश होने को कहा था। अदालत ने कहा था कि माल्या कानून से भाग रहे हैं और गिरफ्तारी से बचाने के लिए खुद को छुपा रहे हैं।

6,000 करोड़ का ऋण चुकाने की जिम्मेदारी नहीं, करार की शर्तों का हुआ उल्लंघन: किंगफिशर

प्रवर्तन निदेशालय ने विभिन्न दैनिक अखबारों में यह प्रकाशित किया था कि अदालत ने माल्या के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एजेंसी अब आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए माल्या की और संपत्तियों की कुर्की करेगी। वहीं अदालत के समन पर पेश नहीं होने के लिए माल्या को घोषित अपराधी घोषित किए जाने की संभावना है।

यह प्रोक्लेमेशन आदेश विशेष मनी लांड्रिंग रोधक अदालत ने 14 जून को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से यह आदेश जारी करने का आग्रह किया था। निदेशालय आईडीबीआई-किंगफिशर के 900 करोड़ रुपए के ऋण मामले में माल्या की भूमिका की जांच कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय पहले ही पीएमएलए के तहत माल्या की 1,411 करोड़ रपये की संपत्तियां कुर्क कर चुका है।

Latest Business News