A
Hindi News पैसा बिज़नेस लंदन में विजय माल्‍या को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत, शुरू हुई प्रत्‍यर्पण मामले पर सुनवाई

लंदन में विजय माल्‍या को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत, शुरू हुई प्रत्‍यर्पण मामले पर सुनवाई

मंगलवार की सुबह लंदन में शराब करोबारी विजय माल्‍या को प्रत्‍यर्पण मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्‍हें जमानत दे दी गई।

Big Breaking : लंदन में विजय माल्‍या को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत, शुरू हुई प्रत्‍यर्पण मामले पर सुनवाई- India TV Paisa Big Breaking : लंदन में विजय माल्‍या को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत, शुरू हुई प्रत्‍यर्पण मामले पर सुनवाई

नई दिल्‍ली। मंगलवार की सुबह लंदन में शराब करोबारी विजय माल्‍या को प्रत्‍यर्पण मामले में गिरफ्तार कर वेस्‍टमिनिस्‍टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रारंभिक सुनवाई के बाद उन्‍हें जमानत दे दी गई। माल्‍या ने अपनी गिरफ्तारी पर भारतीय मीडिया कवरेज को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍यर्पण मामले की सुनवाई उनकी उम्‍मीदों के मुताबिक थी और आज के दिन यह पहले से तय थी।

स्‍कॉटलैंड यार्ड ने माल्‍या को गिरफ्तार किया था। उल्‍लेखनीय है कि भारत ने ब्रिटेन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए आग्रह किया था। स्‍कॉटलैंड यार्ड के अनुसार, भगोड़ा अपराधी घोषित उद्योगपति विजय माल्या को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्‍हें जमानत मिल गई।

Usual Indian media hype. Extradition hearing in Court started today as expected.

— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) April 18, 2017

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप झेल रहे विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने ब्रिटेन से गुजारिश की थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्‍द ही उनका प्रत्‍यर्पण भारत को किया जाएगा और केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) की एक टीम जल्‍द ही लंदन रवाना होने वाली है। मालूम हो कि उनके खिलाफ भारत में कई मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं। यह भी पढ़ें :विजय माल्‍या को भारत लाने का रास्‍ता नहीं है आसान, सुप्रीम कोर्ट तक जाने का है अधिकार

विभिन्‍न बैंकों 9000 करोड़ रुपए हैं बकाया

माल्‍या पर विभिन्‍न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का लोन बकाया है और वो पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़कर लंदन चले गए थे। भारत पिछले कई महीनों से ब्रिटेन से माल्‍या के प्रत्‍यारोपण को लेकर बातचीत कर रहा है। यह भी पढ़ें : विजय माल्या की बर्बादी की ये है पूरी कहानी, इस गलती ने खत्म कर दिया था पूरा बिजनेस एंपायर

वीडियो में देखें माल्‍या के बचपन से अ‍ब तक की कहानी

भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से किया था प्रत्‍यर्पण का आग्रह

पिछले महीने ब्रिटेन की सरकार ने भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह को जिला जज को भेज दिया था। यह माल्या को भारत लाने और उन पर मुकदमा चलाने की दृष्टि से पहला कदम है। यह भी पढ़ें : गोवा में माल्या के किंगफिशर विला का बदलेगा नाम, उद्योगपति जोशी ने लिया विला का कब्जा

तस्‍वीरों में देखिए विजय माल्‍या की कहानी

Vijay Mallya

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

2 मार्च 2016 को माल्‍या भारत छोड़ चले गए थे ब्रिटेन

माल्या पिछले साल दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे। जबकि इसके कुछ दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से 30 मार्च, 2016 को पेश होने को कहा था। भारत ने इस साल आठ फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था। यह भी पढ़ें : विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के न्यायालय में है लंबित, UK के वित्‍त मंत्री ने किया टिप्पणी से इनकार

Latest Business News