कैफे कॉफी डे के मालिक और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के गायब होने से बिजनेस से लेकर राजनीतिक जगह तक सकते में है। सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी के बने पुल के पास गायब बताए जा रहे हैं। पुलिस कल शाम से सिद्धार्थ की तलाश कर रही है। लेकिन इस बीच एक खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल कैफे कॉफी डे यानि कि सीसीडी के मालिक सिद्धार्थ ने दो दिन पहले ही अपने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने बिजनेस मॉडल फेल होने की बात कही थी।
सीसीडी के कर्मचारियों को भेजी यह चिट्ठी सामने आई है। सिद्धार्थ ने यह चिट्ठी 27 जुलाई को अपने कर्मचारियों को लिखी थी। इसमें उन्होंने माना था कि उनका बिजनेस मॉडल फेल हो गया है। साथ ही आयकर विभाग की रेड के चलते डिप्रेशन में होने की बात भी उन्होंने चिट्ठी में लिखी थी। साथ ही तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति को न ठीक कर पाने के लिए उन्होंने निराशा जाहिर की थी।
CCD Letter
कंपनी ने BSE और NSE को दी जानकारी
अपने फाउंडर के लापता होने की खबर कैफे कॉफी डे ने स्टॉक एक्सचेंज को भी दी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड इस कंपनी ने अपने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के लापता होने की खबर दी है। इसमें कहा गया है कंपनी की कमान अभी भी योग्य लीडरशिप के हाथ में है। यह टीम आगे भी बिजनेस को आगे लेकर जाएगी।
VG Siddhartha
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा, ‘‘ तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी।
Latest Business News