नई दिल्ली। खनन समूह वेदांता रिसोर्सेज आने वाले सालों में भारत में अपने कारोबार विस्तार पर करीब 50,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने स्वयं यह बात कही। अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि सरकार और केयर्न के बीच पिछली तिथि से लगाए गए टैक्स का मुद्दा भी जल्द सुलझा लिया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा, मैंने सरकार से वादा किया है कि समूह 40,000 से 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। विदेशों में मेरे बैंक और मेरे शेयरधारक मेरी योजना से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह दशक भारत का है और यह यहां निवेश करने का सबसे अच्छा समय है।
पिछली तिथि से लगाए गए टैक्स के मुद्दे पर अग्रवाल ने कहा कि भारत की दुनियाभर में उदार छवि है और यह एक छोटा सा मुद्दा है, जो जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मामला सरकार और केयर्न के बीच में है। उनका सुझाव है कि दोनों पक्षों को बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए।
Latest Business News