A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना से लड़ाई में सामने आया कारोबारी जगत, दिग्गजों ने किया मदद का ऐलान

कोरोना से लड़ाई में सामने आया कारोबारी जगत, दिग्गजों ने किया मदद का ऐलान

आनंद महिंद्रा ने एक महीने की पूरी सैलरी देने का ऐलान किया

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 10.0pt;...- India TV Paisa anand Mahindra

नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई के लिए अब कारोबारी जगत सामने आ रहा है। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। उन्होने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होने कहा कि इस समय हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। कई लोग अनिश्चितता में घिरे हुए हैं। खास तौर से वो लोग रोजाना काम कर घर चलाते हैं हमें उनकी मदद के लिए कुछ करना चाहिए।

अनिल अग्रवाल से पहले आनंद महिंद्रा ने भी अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वो औरो को भी इसमें शामिल होने को कहेंगे। साथ ही आने वाले वक्त में योगदान और बढ़ाने की भी उन्होने बात कही है। इसके साथ ही उन्होने सरकार या सेना के लिए अस्थाई केयर सेंटर बनाने की भी पेशकश की है।

वहीं पेटीएम के संस्थापक विजय शेखऱ शर्मा ने कोरोना के रिसर्च और इलाज का हल ढूंढने के लिए 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

Latest Business News