A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी 8650 के पार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक उछला

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी 8650 के पार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक उछला

सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 96.76 अंकों की तेजी के साथ 28,099.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 26.50 अंकों की तेजी के साथ 8,663.05 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी 8650 के पार, सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक उछाल- India TV Paisa शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी 8650 के पार, सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक उछाल

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 96.76 अंकों की तेजी के साथ 28,099.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 26.50 अंकों की तेजी के साथ 8,663.05 पर कारोबार करते देखे गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, तो बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66 अंकों की तेजी के साथ 28,069.12 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 8,647.45 पर खुला। एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी का माहौल है। सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त आई है। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़ा है।

दिग्गज शेयरों में मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्रा, आईटीसी, एसबीआई, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, एसीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंफोसिस और गेल जैसे दिग्गज शेयर में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। इसके अलावा टोरेंट पावर, बजाज फिनसर्व, टाटा कम्यूनिकेशंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग और पेट्रोनेट एलएनजी 3.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

रुपया चार पैसे कमजोर खुला

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आज 4 पैसे टूटकर 66.78 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। आयातकों की डॉलर की ताजा मांग से रपये में गिरावट आई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से रुपए में गिरावट आई। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत से रुपए की गिरावट सीमित रही। कल के कारोबार में रुपया 28 पैसे की बढ़त के साथ दो माह के उच्चस्तर 66.74 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Latest Business News