A
Hindi News पैसा बिज़नेस लैपटॉप के बाद Vaio ने बनाया पहला स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं खासियतें

लैपटॉप के बाद Vaio ने बनाया पहला स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं खासियतें

भारत में भले ही विंडोज को लेकर कंपनियों और कस्‍टमर्स में ज्‍यादा उत्‍साह न दिखाई दे रहा हो, लेकिन जापानी टेक्‍नोलॉजी कंपनियां का विंडोज पर भरोसा बरकरार है।

लैपटॉप के बाद Vaio ने बनाया पहला स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं खासियतें- India TV Paisa लैपटॉप के बाद Vaio ने बनाया पहला स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं खासियतें

नई दिल्‍ली। भारत में भले ही विंडोज को लेकर कंपनियों और कस्‍टमर्स में ज्‍यादा उत्‍साह न दिखाई दे रहा हो, लेकिन जापानी टेक्‍नोलॉजी कंपनियां का विंडोज पर भरोसा बरकरार है। दिग्‍गज जापानी टे‍क्‍नोलॉजी कंपनी Vaio जल्‍द ही नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन विंडोज के नए वर्जन विंडोज 10 पर आधारित होगा। जापान में वायो अपने फोन बिज की बिक्री अप्रैल से शुरु करेगा। साथ ही कंपनी कई एप्लिकेशन्स और नेटवर्क सपोर्ट के लिए जापानी कैरियर एनटीटी डोकोमो से साथ पार्टनरशिप कर रहा है।

ये होंगी बिज की स्‍पेसिफिकेशंस

जापानी कंपनी Vaio नया फोन पेश करने वाली है। इसकी 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 एसओसी प्रोसेसर है। ये 3 जीबी रैम पर काम करता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की बाद की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल कै कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्यूटूथ आदि है। वायो के इस फोन में 2800 mAh की बैटरी है। हालांकि इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट हार्डवेयर नहीं है मगर फिर भी से कॉन्टिनम को सपोर्ट करता है।

देखें तस्वीरें

VAIO phone biz

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सोनी से अलग होने के बाद पहला विंडोज फोन

Vaio की ओर से ये पहला विंडोज फोन है। पिछले साल Vaio सोनी से अलग होकर अलग कंपनी के रूप में स्‍थापित हुई है। यह फोन 50 हजार जापानी येन यानि कि 424 डॉलर में उपलब्‍ध होगा। बाहरी आकार की बात की जाए तो इसका डिजायन काफी स्‍टाइलिश और सॉलिड है। कंपनी ने इसमें फुल एल्‍युमिनियम बॉडी दी है। अब देखना होगा कि दूसरे एंड्रॉयड फोन के मुकाबले यह फोन किस तरह मार्केट में जगह बना पाता है।

Latest Business News