नई दिल्ली। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी होती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए पूर्वात्तर रेलवे दो जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन बढ़ती वेटिंग लिस्ट के मद्देनजर अप-डाउन गोरखपुर-पनवेल और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाएगा।
अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, ताकि यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन निर्णय से 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 5 व 7 अगस्त को गोरखपुर से और 6 एवं 8 अगस्त को 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा।
इसी तरह 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 6 अगस्त को गोरखपुर से और 7 अगस्त को 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा।
Latest Business News