A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली लोकसभा चुनाव में तस्‍करी कर लाए गए सोने का हो रहा है इस्तेमाल, आयकर विभाग ने बढ़ाई निगरानी

दिल्ली लोकसभा चुनाव में तस्‍करी कर लाए गए सोने का हो रहा है इस्तेमाल, आयकर विभाग ने बढ़ाई निगरानी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के काफी मामले सामने आए हैं।

Use of smuggled gold in LS polls in Delhi, Customs, I-T dept on high vigil- India TV Paisa Image Source : SMUGGLED GOLD Use of smuggled gold in LS polls in Delhi, Customs, I-T dept on high vigil

नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान तस्करी कर लाए गए सोने के इस्तेमाल की आशंका के बीच सीमाशुल्क विभाग ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने सोने की जब्ती का ब्योरा आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों से साझा करना शुरू कर दिया है। 

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने इस बारे में सीमा शुल्क विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), आयकर विभाग तथा नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को निर्देश दिया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग खाड़ी क्षेत्र से सोने की तस्करी कर लाने वाले लोगों की कड़ी निगरानी कर रहा है, जिससे सोने या नकदी की किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामलों पर भी हमारी निगाह है। 

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के काफी मामले सामने आए हैं। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान 12 मई को होगा। उसी दिन गुड़गांव सहित हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। 

अधिकारी ने कहा कि चुनाव में इस्तेमाल के लिए सोने और नकदी की तस्करी का प्रयास हो सकता है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर कड़ी चौकसी बरती हुई है। सीमा शुल्क विभाग एक किलोग्राम या उससे अधिक सोना जब्त किए जाने संबंधी सूचना आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों से साझा कर रहा है। 

मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार सीआईएसएफ और सीमा शुल्क विभाग को दस लाख रुपए से अधिक की नकदी तथा इतने ही मूल्य के अन्य सामान तथा एक किलोग्राम या अधिक मात्रा में कीमती धातुओं की जब्ती की जानकारी आयकर विभाग से साझा करने को कहा गया है। 

दिल्ली हवाई अड्डे पर 2018 में सोने की तस्करी के 340 मामले पकड़े गए। यह 2017 में दर्ज मामलों की तुलना में 58 प्रतिशत अधिक है। इन मामलों में 113.83 करोड़ रुपए मूल्य का 402.48 किलोग्राम सोना पकड़ा गया और 262 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
 

Latest Business News