मुंबई: दो अमेरिकी संस्थानों ने, निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक के साथ गठजोड़ करके, संयुक्त रूप से भारतीय महिलाओं और छोटे व्यवसाय उधारकर्ता के लिए पांच करोड़ डॉलर (लगभग 372 करोड़ रुपये) की ऋण गारंटी प्रायोजित की है। एक बयान के अनुसार, यह कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) को यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएस-ऐड) और यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) द्वारा भारत भर में महिला लेनदारों, और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वित्त तक पहुंच बढ़ाने का समर्थन करने के लिए एक ऋण पोर्टफोलियो गारंटी है।
इसने बताया कि केएमबी, एमएसएमई और सूक्ष्म ऋण देने के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-बैंक ऋणदाताओं को ऋण प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम से 30,000 महिला लेनदारों और 7,500 एमएसएमई को लाभ होने की संभावना है। केएमबी के समूह अध्यक्ष डी कन्नन ने कहा कि इस पहल से एमएसएमई और निम्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित महिला उद्यमियों को औपचारिक स्रोतों से ऋण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। यूएसएड इंडिया की मिशन निदेशक वीना रेड्डी ने कहा, ‘‘भारत में महिलाएं कोविड-19 महामारी से बहुत अधिक प्रभावित हुई हैं और उन आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही हैं जो सीधे उनके परिवारों और समुदायों की आजीविका पर असर डालती हैं।’’
Latest Business News