नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत एवं चीन से आयात होने वाले इस्पात के छल्लों ( फ्लैंग्स) पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। अमेरिका ने प्राथमिक जांच में पाया कि दोनों देशों में इन छल्लों के निर्यातकों को छूट दी गयी है। उसने इसके बाद शुल्क लगाने का निर्णय लियागया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में इस्पात एवं एल्युमिनीयम के आयात पर भी भारी शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
अमेरिका के इस कदम से विश्व भर में व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका गहराने लगी है। एक आधिकारिक बयान में कल कहा गया, वाणिज्य विभाग ने जांच में पाया है कि चीन एवं भारत के निर्यातकों ने स्टेनलेस इस्पात के छल्लों को अमेरिका में उचित मूल्य से क्रमश: 257.11 प्रतिशत तथा18.10 से 145.25 प्रतिशत कम कीमत पर बेचा है।
विभाग इस निर्णय के बाद यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन को निर्देश देगा कि वह चीन एवं भारत के निर्यातकों से प्राथमिक दरों के आधार पर नकदी जमा वसूले। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने कहा, ‘‘ अमेरिका चुपचाप बैठकर अन्य देशों की डंपिंग तथा उनके अनुचित छूट के हाथों अपने घरेलू कारोबार को बर्बाद होते नहीं देखेगा।’’
Latest Business News