बीजिंग। 17 महीने से जारी अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर अगले हफ्ते दोनों देश बड़ा फैसला लेंगे। दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू हे अमेरिका के साथ 'पहले चरण' का व्यापार समझौता करने के लिए सोमवार को अमेरिका जाएंगे।
गौरतलब है कि लियू, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में चीन के शीर्ष वार्ताकार हैं। मंत्रालय ने कहा कि लियू अगले हफ्ते सोमवार से बुधवार तक अमेरिका में रहेंगे। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका और चीन के बीच नये आंशिक व्यापार समझौते पर 15 जनवरी को हस्ताक्षर किए जाएंगे।
Latest Business News