नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को RBI का नया गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है। वो रघुराम राजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने और उनके इस्तीफे के बाद से ही नए आरबीआई गवर्नर के नाम पर कशमकश जारी थी। आपको बता दें कि आरबीआई के गवर्नर बनने की रेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरमैन अरूंधती भट्टाचार्या, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल कई नाम सामने आ रहे थे, लेकिन इन सबों में उर्जित का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- बैंकों के मौजूदा लोन स्ट्रक्चर में बदलाव चाहते हैं राजन, कहा- बैंकर लें बड़े कर्ज की जिम्मेदारी
उर्जित पटेल की देखें कुछ तस्वीरें
urjit patel
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कौन हैं उर्जित पटेल:
आपको बता दें कि आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को इसी साल जनवरी में तीन साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। उर्जित साल 2013 से ही आरबीआई से जुड़े हुए हैं। फिलहाल सरकार ने उन्हें मौद्रिक नीति का जिम्मा दे रखा है। वो रघुराम राजन से पहले ही आरबीआई से जुड़ चुके थे। दिलचस्प बात यह है कि उर्जित वाशिंगटन में आईएमएफ में राजन के साथ भी काम कर चुके हैं। जानकारों के मुताबिक वो राजन के खास और करीबी भी बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- आरबीआई को महंगाई दर पर राजन की नीति जारी रखनी चाहिए: मूडीज
4 सितंबर को खत्म हो रहा है राजन का कार्यकाल:
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे नए गवर्नर के बारे में घोषणा सरकार समय से काफी पहले कर देगी। चयन की प्रक्रिया राजन को दूसरा कार्यकाल देने की संभावनाओं के खारिज होने के बाद से ही शुरु कर दी गई थी। आपको बता दें कि रघुराम राजन का कार्यकाल इसी साल 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
Latest Business News