नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है और बढ़ा हुआ भत्ता पहली मार्च से लागू होगा। अगर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी मिलती है तो इससे देश में 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ पहुंचेगा।
देश में लगभग 49 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 61 लाख से पेंशनर्स हैं, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ इन सभी तक पहुंचेगा। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में टेलिकॉम कंपनियों को भी राहत मिल सकती है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में टेलिकॉम कंपनियों पर से स्पेक्ट्रम कैप हटाने पर भी फैसला हो सकता है। स्पेक्ट्रम कैप हटने से वोडाफोन और आईडिया को फायदा पहुंचेगा।
Latest Business News