A
Hindi News पैसा बिज़नेस यूनियन बैंक : शुद्ध NPA के दूसरी-तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत से नीचे आने की संभावना

यूनियन बैंक : शुद्ध NPA के दूसरी-तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत से नीचे आने की संभावना

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजकिरण राय जी ने शनिवार को कहा कि इस साल बैंक गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों में कमी आने के साथ अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। 

Union Bank MD says Net NPAs expected to come down to 6 per cent in Q2 and Q3 - India TV Paisa Union Bank MD says Net NPAs expected to come down to 6 per cent in Q2 and Q3 

अहमदाबाद। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजकिरण राय जी ने शनिवार को कहा कि इस साल बैंक गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों में कमी आने के साथ अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। 

उन्होंने कहा, 'हम इस साल से अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। मूल बात यह है कि 2014 के बाद से बहुत अधिक एनपीए के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन सरकार की ओर से मदद मिली। हमारे बही-खाते अब काफी साफ-सुथरे हैं।' 

राजकिरण ने कहा कि हमारा शुद्ध एनपीए सात फीसदी पर है। दूसरी और तीसरी तिमाही में यह छह प्रतिशत के नीचे आ जाएगा। इसलिए हम इस वर्ष अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। राय शाखा प्रमुखों की दो दिन की बैठक के लिए यहां थे। 

Latest Business News