A
Hindi News पैसा बिज़नेस बेराजगार युवाओं को मिलेगी पेंशन, इस राज्‍य के कैबिनेट में पास हुआ प्रस्‍ताव

बेराजगार युवाओं को मिलेगी पेंशन, इस राज्‍य के कैबिनेट में पास हुआ प्रस्‍ताव

अगर आप पढ़े-लिखे हैं और बेरोजगार हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आंध्र प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक प्रस्‍ताव पारित किया है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को पेंशन दिया जाएगा।

Unemployment Pension- India TV Paisa Unemployment Pension

नई दिल्‍ली। अगर आप पढ़े-लिखे हैं और बेरोजगार हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आंध्र प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक प्रस्‍ताव पारित किया है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को पेंशन दिया जाएगा। आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री नारा लोकेश ने इस बारे में जानकारी दी। लोकेश ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मंत्रिमंडल ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार युवाओं के लिए ‘मुख्‍यमंत्री युवा नेस्‍तम’ लेकर आएगी। इस योजना के अंतर्गत बेराजगार युवाओं को प्रति महीने 1000 रुपए की पेंशन दी जाएगी।जाएगी। उन्‍होंने कहा कि यह प्‍लेटफॉर्म कौशल विकास से भी जुड़ा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बेरोजगारी पेंशन के लिए 22 साल से 35 साल तक के युवा पात्र होंगे। आंध्र प्रदेश की सरकार इस संदर्भ में एक वेबसाइट भी इसी महीने लॉन्‍च करने वाली है।

Latest Business News