A
Hindi News पैसा बिज़नेस Paisa quick: जोधपुर का उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सबसे अच्छा होटल और भी खबरें

Paisa quick: जोधपुर का उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सबसे अच्छा होटल और भी खबरें

ट्रेवल साइट ट्रिपएडवाइजर के एक सर्वेक्षण में जोधपुर के उम्‍मेद भवन पैलेस को दुनिया का सबसे अच्छा होटल आंका गया है।

Paisa quick: जोधपुर का उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सबसे अच्छा होटल और भी खबरें- India TV Paisa Paisa quick: जोधपुर का उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सबसे अच्छा होटल और भी खबरें

मुंबई। ट्रेवल साइट ट्रिपएडवाइजर के एक सर्वेक्षण में जोधपुर के उम्‍मेद भवन पैलेस को दुनिया का सबसे अच्छा होटल आंका गया है। यह निष्कर्ष विभिन्न समीक्षाओं व टिप्पणियों के आधार पर निकाला गया है। बलुआ पत्थर से बने इस भव्य होटल में 347 कमरे हैं। ट्रिपएडवाइजर के ट्रेवलर्स च्वाइस अवार्ड फॉर होटल्स में दुनिया के शीर्ष होटल श्रेणी में इसे पहले स्थान पर रखा गया है। इस श्रेणी के 25 शीर्ष होटलों की सूची में मैसूर का ओरेंज कंट्री रिसोर्ट 13वें स्थान पर है। कंपनी ये अवार्ड दुनिया भर से मिली समीक्षाओं व टिप्पणियों के आधार पर तय करती है।

डिपोजिटरी कंपनियों को लाभ का 5 फीसदी निवेशक संरक्षण कोष में जमा करने का निर्देश 

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने डिपोजिटरी इकाइयों को अपने परिचालन से होने वाले लाभ का पांच फीसदी हिस्‍सा निवेशक संरक्षण कोष में स्थानांरित करने का निर्देश दिया है। सेबी की नवंबर में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। एक अधिसूचना में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने कहा, प्रत्येक डिपोजिटरी कंपनी हर साल अपने लाभ का पांच फीसदी या बोर्ड द्वारा निर्धारित हिस्‍सा निवेशक संरक्षण कोष में देंगे। नया नियम सेबी (डिपोजिटरीज एंड पार्टिसिपेट्स) नियमन, 2016 के अंतर्गत आएगा। डिपोजिटरीज कंपनियां एनएसडीएल और सीडीएसएल प्रतिभूतियों के लिए बैंक की तरह काम करते हैं और मूल रूप से डीमैट खातों के संरक्षक हैं।

दीपक फर्टिलाइजर्स को 23.47 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

दीपक फर्टिलाइजर्स का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 23.47 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का कहना है कि कारोबार बढ़ने तथा बेहतर मार्जिन के चलते आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1.25 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएफपीसीएल) ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि अक्‍टूबर-दिसंबर की तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 28 फीसदी बढ़कर 1,051.32 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 818.48 करोड़ रुपए थी।

बैंक महिला स्वयं सहायता समूहों को दें 7 फीसदी ब्‍याज पर ऋण  

रिजर्व बैंक ने बैंकों को महिला स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण जीवनयापन मिशन (एनआरएलएम)-आजीविका योजना के तहत 2015-16 में 3 लाख रुपए तक का ऋण 7 फीसदी ब्याज पर देने का निर्देश दिया है। केंद्रीय बैंक की जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी महिला एसएचजी को ब्याज सहायता दी जाएगी। उन्‍हें 3 लाख रुपए तक का ऋण 7 फीसदी ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) के तहत अपने बकाया ऋण पर पूंजीगत सब्सिडी लेने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।

Latest Business News