A
Hindi News पैसा बिज़नेस अल्ट्राटेक के शेयरधारकों ने दी जेपी सीमेंट को खरीदने की मंजूरी

अल्ट्राटेक के शेयरधारकों ने दी जेपी सीमेंट को खरीदने की मंजूरी

अल्ट्राटेक के शेयरधारकों ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसी साल जेपी के सीमेंट कारखानों के अधिग्रहण की घोषणा की गई थी।

Paisa Quick: अल्ट्राटेक के शेयरधारकों ने दी जेपी सीमेंट को खरीदने की मंजूरी, NTPC लगाएगी सौर परियोजना- India TV Paisa Paisa Quick: अल्ट्राटेक के शेयरधारकों ने दी जेपी सीमेंट को खरीदने की मंजूरी, NTPC लगाएगी सौर परियोजना

नई दिल्ली। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरधारकों ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार के कंपनी में विलय को मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह की इस कपंनी ने इसी साल जयप्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट कारखानों के अधिग्रहण की घोषणा की थी, जिनकी क्षमता 2.11 करोड़ टन सालाना है।

  • यह सौदा 16,189 करोड़ रुपए का है।
  • शेयरधारकों ने जयप्रकाश एसोसिएट्स व जेपी सीमेंट कॉरपोरेशन तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच विलय की योजना को मंजूरी दी है।
  • इस सौदे के तहत अल्ट्राटेक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व आंध्र प्रदेश में जेपी समूह के सीमेंट कारोबार को खरीदेगी।

अल्ट्राटेक का पहली तिमाही मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा, सीमेंट की मांग 7 फीसदी बढ़ने का अनुमान

एनटीपीसी अंडमान निकोबार में 50 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं लगाएगी 

सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी अंडमान निकोबार में पोर्ट ब्लेयर में बैटरी भंडारण क्षमता के साथ कुल 50 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं स्थापित करेगी।
एनटीपीसी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 50 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में विभिन्न स्थानों पर लगाएगी।

  • एनटीपीसी, अंडमान निकोबार प्रशासन तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच 20 अक्‍टूबर 2016 को एमओयू पर दस्तखत किए गए। एनटीपीसी
  • समूह की कुल स्थापित क्षमता 47,228 मेगावाट पहुंच गई है, जिसमें 800 मेगावाट पनबिजली तथा 360 मेगावाट सौर ऊर्जा शामिल है।

सन फार्मा ने 675 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद का काम पूरा किया 

सन फार्मा ने 675 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर पुनर्खरीद का काम पूरा कर लिया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार का दी सूचना में कहा, सन फार्मा ने 18 अक्‍टूबर को एक रुपए अंकित मूल्य के 75 लाख पूर्ण रूप से चुकता शेयर की पुनर्खरीद का काम पूरा कर लिया।

  • कंपनी ने यह पुनर्खरीद 900 रुपए प्रति शेयर के भाव पर किया है। इस लिहाज से कुल खरीद 675 करोड़ रुपए की है।
  • इस साल जून में कंपनी ने शेयर की पुनर्खरीद की घोषणा की थी।
  • कंपनी ने इससे पहले कहा था कि अधिशेष कोष इक्विटी शेयरधारकों को लौटाने के लिए कंपनी ने पुनर्खरीद की योजना बनाई है।
  • इससे कुल मिलाकर शेयरधारकों का रिटर्न बढ़ेगा।

Latest Business News