A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी का यह होगा नुकसान, कम ब्याज दर से विदेशी पूंजी जा सकती है देश से बाहर

नोटबंदी का यह होगा नुकसान, कम ब्याज दर से विदेशी पूंजी जा सकती है देश से बाहर

नोटबंदी के बाद बैंक जमाओं में वृद्धि का ब्याज पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कहा गया है कि कम ब्याज दर की वजह से विदेशी धन देश से बाहर जा सकता है।

नोटबंदी का यह होगा नुकसान, कम ब्याज दर से विदेशी पूंजी जा सकती है देश से बाहर- India TV Paisa नोटबंदी का यह होगा नुकसान, कम ब्याज दर से विदेशी पूंजी जा सकती है देश से बाहर

नई दिल्ली। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नोटबंदी के बाद बैंक जमाओं में वृद्धि का ब्याज पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि घरेलू ब्‍याज दर एक स्तर से नीचे नहीं आए। ब्याज दर के एक स्तर से नीचे आने से विदेशी पूंजी बाहर जा सकती है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, आप ब्याज दर को बहुत नीचे नहीं ला सकते क्योंकि ऐसा होने पर पूंजी यहां से बाहर जा सकती है।

  • ब्याज दर संतुलन का कार्य करता है। आप इसे बहुत नीचे या बहुत ऊपर नहीं ले जा सकते।
  • हालांकि इस समय सरकार के लिए ब्याज दर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि फिलहाल जोर मुद्रा के वितरण पर है।
  • कम ब्याज दर से विदेशी निवेश वापस जा सकता है।
  • भारतीय बांड बाजार आकर्षक बनेगा, जिससे पूंजी देश से बाहर जाएगी।
  • आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद अबतक 6.0 लाख करोड़ रुपए से अधिक बैंकों में जमा हुए हैं।
  • सरकार को कुल 15 लाख करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है।
  • अग्रिम कर भुगतान के संदर्भ में अधिकारी ने कहा कि कुछ प्रभाव पड़ सकता है लेकिन यह दीर्घकालीन लाभ के लिए अल्पकालीन समस्या है।

Latest Business News