5वीं बार खारिज हुई नीरव मोदी की जमानत याचिका, ब्रिटेन की कोर्ट से राहत नहीं
मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है नीरव मोदी
नई दिल्ली। ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका ठुकरा दी है। ये लगातार पांचवी बार है जब नीरव मोदी की जमानत याचिका ठुकराई गई है। नीरव मोदी को मार्च 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। तब से वो ब्रिटेन की जेल में बंद है। 14 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग भारत लगातार कर रहा है।
पिछले साल नवंबर में भी नीरव मोदी ने जमानत की मांग की थी। याचिका में नीरव मोदी ने जेल में बंद संदिग्ध आतंकी और अपनी मानसिक स्थिति का हवाला दिया था। नीरव में कोर्ट से उसे घऱ में ही नज़रबंद करने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने ये कहकर उसकी याचिका खारिज कर दी थी कि जेल से बाहर जाने पर वो गवाहों को प्रभावित कर सकता है या फिर वो देश से फरार हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ बीएमसी ने 9.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कर की वसूली के लिए नीरव मोदी की 4 में से 3 संपत्तियां कुर्क कर ली हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी की 3 संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसमें तीन वाणिज्यिक और एक आवासीय संपत्ति शामिल है।