नई दिल्ली। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन में अब तक 126.36 गुना अभिदान मिला है। आईपीओ में निवेशकों की भारी मांग देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास साढ़े तीन बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 750 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत कुल 12.39 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है।
इस पर 1,566 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। आईपीओ को मंगलवार को दूसरे दिन तक 4.86 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 36-37 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 303.75 करोड़ रुपए जुटाए हैं। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी सूक्ष्म वित्त ऋणदाता उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज है।
सीएसबी बैंक की शानदार शुरुआत, पहले दिन 54 प्रतिशत चढ़ा शेयर
सीएसबी बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार में अपने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत की और इसका शेयर 54 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ। बीएसई में बैंक का शेयर 195 रुपए के निर्गम मूल्य की तुलना में 45 प्रतिशत उछलकर 275 रुपए पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 57.43 प्रतिशत तक चढ़ गया और 307 रुपए पर पहुंच गया।
कारोबार की समाप्ति पर इसमें 53.89 प्रतिशत की तेजी रही और यह 300.10 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई में भी बैंक का शेयर 54 प्रतिशत उछलकर 300.35 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के पहले दिन बीएसई में इसके कुल 40.27 लाख शेयरों और एनएसई में 3.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। कारोबार के बंद होने के बाद बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,205.41 करोड़ रुपए रहा। सीएसबी बैंक के आईपीओ को पिछले महीने 86.89 गुणा अभिदान मिला था।
Latest Business News