नई दिल्ली। अरबपति बैंकर उदय कोटक मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे। उल्लेखनीय है कि उदय कोटक भारतीय रिजर्व बैंक के साथ सीमा से अधिक शेयरधारिता के मामले में काफी लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उदय कोटक अपनी यह हिस्सेदारी लगभग 6804 करोड़ रुपए में बेचेंगे।
सूत्रों ने बताया कि उदय कोटक की बैंक में अधिक हिस्सेदारी होने के कारण रिजर्व बैंक के साथ लंबे समय से खींचतान चल रही थी। इसे लेकर कोटक ने रिजर्व बैंक के खिलाफ दिसंबर 2018 में बांबे उच्च न्यायालय की शरण ली थी। यह मामला अभी अदालत में लंबित है।
इस बिक्री से बैंक में उनकी हिस्सेदारी घट कर 26 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो आरबीआई द्वारा तय नियम के दायरे में होगी। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी को कम किया जाएगा। यह सौदा जल्द ही होगा और इसकी दर 1,215 रुपए से 1,240 रुपए प्रति शेयर के बीच होगी। कच्चे बेचीनामे के अनुसार उदय कोटक बैंक के 5.6 करोड़ या 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थोक सौदे में बेचेंगे। उनके शेयर कम होने के बाद बैंक में उनका हिस्सा 28.93 प्रतिशत से घट कर 26.1 प्रतिशत रह जाएगा।
कीमत दायरे के न्यूनतम स्तर की बोली के हिसाब से भी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए उन्हें कम से कम 6,804 करोड़ रुपए मिलेंगे। सबसे ऊंचे स्तर की बोली में प्राप्ति 6,944 करोड़ रुपए की हो सकती है। रिजर्व बैंक के प्रावधान के हिसाब से किसी बैंक में प्रवर्तक की अधिकतम हिस्सेदारी 26 प्रतिशत हो सकती है। कोटक महिंद्रा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक है। उदय कोटक एशिया में बैंक का कारोबार करने वालों में सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
Latest Business News