नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक को एनपीए बढ़ने के मद्देनजर मार्च 2016 की तिमाह के मद्देनजर 1,715.1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यूको बैंक ने कहा कि बैंक जनवरी-मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक को 209.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय घटकर 4,745.4 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,263.3 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 15.43 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 6.76 फीसदी था। समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 9.09 फीसदी हो गया, जो मार्च 2015 में समाप्त तिमाही में 4.30 फीसदी था। इस तरह बैंक का प्रावधान, कर और आपात योजना के अलावा बढ़कर 2,344.8 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 968.38 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला
पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बैंक को 2,799.2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,137.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय घटकर 20,157.2 करोड़ रुपए रही जो 2014-15 में 21,362.5 करोड़ रुपए थी।
यह भी पढ़ें- बैंकों के जल्द आएंगे अच्छे दिन, अगले महीने से बढ़ सकती हैं लोन डिमांड
Latest Business News