A
Hindi News पैसा बिज़नेस यूको बैंक को हुआ 588 रुपए का घाटा, टाइटन कंपनी का लाभ 7 प्रतिशत बढ़ा

यूको बैंक को हुआ 588 रुपए का घाटा, टाइटन कंपनी का लाभ 7 प्रतिशत बढ़ा

यूको बैंक का शुद्ध घाटा 2016-17 की चौथी तिमाही में 588.19 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध घाटा 1715.15 करोड़ रुपए रहा था।

Q4 Results: यूको बैंक को हुआ 588 रुपए का घाटा, टाइटन कंपनी का लाभ 7 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa Q4 Results: यूको बैंक को हुआ 588 रुपए का घाटा, टाइटन कंपनी का लाभ 7 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्‍ली।  सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध घाटा वित्‍त वर्ष 2016-17 की मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 588.19 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध घाटा 1715.15 करोड़ रुपए रहा था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय 3906.74 करोड़ रुपए रह गई। इसी तरह समूचे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बैंक का शुद्ध घाटा 1850.67 करोड़ रुपए रहा।

 टाइटन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में सात फीसदी बढ़ा  

कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 761.86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जबकि उसने पिछले वित्त वर्ष में 697.57 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2016-17 में उसकी कुल आय 12,781.66 करोड़ रुपए रही, जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल आय 1,178.54 करोड़ रुपए थी।

नेस्ले का मुनाफा 6.8 प्रतिशत बढ़ा  

एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ इस साल की पहली तिमाही में 6.76 प्रतिशत बढ़कर 306.76 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि मैगी नूडल्स सहित अन्य उत्पादों की बिक्री बढ़ने से आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढ़ा।

कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का पालन करती है। पिछले साल मार्च तिमाही में कंपनी ने 287.32 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 9.10 प्रतिशत बढ़कर 2,575.74 करोड़ रुपए रही।
एनडीटीवी को पांच करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

नई दिल्‍ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2017 को समाप्त चौथी तिमाही में 5.28 करोड़ रुपए रहा। एनडीटीवी ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी-मार्च 2016 में उसे 0.77 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 6.91 प्रतिशत घटकर 160.77 करोड़ रुपए रह गया। यह पिछले साल समान तिमाही में 172.72 करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News