नई दिल्ली। एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी उबर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उबर इंडिया का कोहली के साथ गठजोड़ बाजार में ब्रांड आधारित हस्तक्षेप की नींव रखेगा।
कोहली ना सिर्फ उबर ब्रांड का चेहरा होंगे बल्कि वह नवोन्मेषी विपणन और ग्राहक अनुभव पहलों में भी कंपनी की ओर से सक्रिय भागीदारी करेंगे। कंपनी ने दोनों के बीच समझौते की वित्तीय जानकारियां साझा नहीं की हैं। यह पहली बार है जब कंपनी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पिछले महीने कंपनी ने फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को मिस्र में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
पराग अग्रवाल ट्विटर के नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना नया मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी है।
अग्रवाल एडम मेसिंगर का स्थान लेंगे जो 2016 के अंत में कंपनी छोड़ चुके हैं। अग्रवाल आईआईटी बंबई के छात्र रहे हैं और उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी की है। अग्रवाल 2011 में ट्विटर से जुड़े थे। तब उन्हें विज्ञापन इंजीनियर की जिम्मेदारी दी गई थी। ट्विटर में आने से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, याहू रिसर्च और एटीएंडटी लैब्स के साथ काम कर चुके हैं।
Latest Business News