नई दिल्ली। एप आधारित कैब सर्विस देने वाली अमेरिकी कंपनी Uber अब फूड डिलिवरी के क्षेत्र में भी उतर गई है। कंपनी ने भारत में अपनी फूड डिलिवरी सर्विस UberEATS को लॉन्च कर दिया है। भारत में सबसे पहले यह सर्विस आर्थिक राजधानी मुंबई से शुरू की गई है।
No
क्या है UberEATS
UberEATS के तहत बड़े ब्रांड के अलावा लोकल रेस्ट्रो से लोगों के घर तक फूड डिलिवर करने का काम होगा। ऐपल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर UberEATS ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। UberEATS के इंडिया हेड भाविक राठौड़ के मुताबिक यह ऐप बेहतरीन रेस्टोरेंट पार्टनर्स, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और इफिशिएंट उबर डिलिवरी नेटवर्क का बेहतरीन संगम है। इस सर्विस में अलग अलग तरीके के फूड चुनने के लिए यहां यूजर्स को काफी ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा उबर के डिलिवरी पार्टनर्स फास्ट सर्विस देंगे जो सबके लिए और हर जगह होगी। यह भी पढ़ें : ये हैं 7,000 रुपए से कम कीमत के फीचर पैक्ड स्मार्टफोन, 4G VoLTE की सुविधा से हैं लैस
Latest Business News