नई दिल्ली। ऑनलाइन कैब बुकिंग सर्विस प्रदाता उबर (Uber) ने शुक्रवार को अपने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड डेढ़ लाख ड्राइवर्स को अगले छह माह में टीका लगवाने के लिए 18.5 करोड़ रुपये के इनसेंटिव की घोषणा की है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड कार, ऑटो और मोटो ड्राइवर्स को वैध डिजिटल टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाने पर प्रत्येक कोरोना वैक्सीन शॉट के लिए 400 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस तरह प्रत्येक ड्राइवर को दो कोरोना शॉट के लिए 800 रुपये मिलेंगे।
उबर इंडिया साउथ एशिया के सप्लाई एंड ड्राइवर ऑपरेशन प्रमुख पवन वैश ने कहा कि हम अपने सभी प्रोडक्ट लाइन के सभी ड्राइवर्स को इस पहल के बारे में शीघ्र ही सूचित करेंगे और उन्हें इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।
फेसबुक भारत में मोबाइल एप के जरिये वैक्सीन की खोज में करेगा मदद
फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपने मोबाइल एप पर वैक्सीन की खोज के लिए एक टूल जोड़ने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे लोगों को अपने आसपास टीका केंद्रों की तलाश करने में मदद मिल सकेगी। सोशल मीडिया फर्म ने इस सप्ताह देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए एक करोड़ डॉलर के आपातकालीन राहत अनुदान देने की घोषणा की थी।
फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में मोबाइल एप पर वैक्सीन फाइंडर टूल को 17 भाषाओं में उपलब्ध कराना शुरू करेगा, ताकि लोगों को वैक्सीन पाने के लिए स्थानों की तलाश करने में मदद मिल सके। इस टूल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन केंद्रों और उनके संचालन के घंटों के बारे में जानकारी होगी।
देश में अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन की कुल 15.22 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और 18 साल से अधिक उम्र के 2.45 करोड़ से अधिक लोगों ने को-विन डिजिटल मंच पर अपना पंजीकरण कराया है।
Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला...
कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लिया ये फैसला...
दुख की इस घड़ी में मोदी सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया तोहफा...
COVID-19 के खिलाफ जंग में भारत को मिली बड़ी मदद....
SBI मुश्किल घड़ी में लेकर आया खुशखबरी...
COVID-19 की दूसरी लहर है बहुत खतरनाक, डाल रही है ये असर
Latest Business News