नई दिल्ली। अप्रैल महीने में देश की दो बड़ी दोपहिया कंपनियों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकार्प की अप्रैल महीने में बिक्री 16.5 प्रतिशत बढ़कर 6,94,022 इकाई रही है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2017 में 5,95,706 इकाई की बिक्री की थी।
दूसरी सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बताया कि अप्रैल महीने में उसकी बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 6,81,888 इकाई की रही। कंपनी ने कहा कि पहली बार उसकी मासिक बिक्री छह लाख के आंकड़े को पार करने में सफल रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में उसने 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 60 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा है कि इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद तथा नए उत्पादों की तैयारी के बीच उसे आने वाले महीनों में बिक्री में और वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है।
होंडा ने कहा कि अप्रैल महीने में उसकी स्कूटर बिक्री चार लाख के आंकड़े को लांघते हुए 4,23,527 इकाई रही, जो कि 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है। आलोच्य महीने में कंपनी की बाइक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 2,12,284 इकाई रही।
Latest Business News