कोलकाता। वेतन में वृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारियों ने 30 और 31 मई को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इसका पश्चिम बंगाल में बैंक के कामकाज पर असर पड़ सकता है। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के वेतन में केवल 2 प्रतिशत की वृद्धि का पेशकश की है , जिसका बैंक कर्मचारी संघों ने विरोध किया है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के पश्चिम बंगाल के संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा कि पिछली वेतन वृद्धि 2012 में हुई थी , जिसमें कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
राज्य में सार्वजनिक बैंकों की करीब 10,000 शाखाओं और 70,000 एटीएम मशीन के साथ लगभग 70,000 कर्मचारी हैं।
Latest Business News