नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर इंडिया का प्रमोटेड वीडियो फीचर से प्राप्त होने वाला रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 5 गुना बढ़ गया है। ऐसा एक अंग्रेजी पत्रिका में दावा किया गया है। ट्विटर ने इस फीचर को इस्तेमाल करने वाले कुल ब्रैंड्स और कैंपेंन्स का कोई खुलासा नहीं किया है। ट्विटर के भारत और साउथईस्ट एशिया तथा मिडल ईस्ट व नॉर्थ अफ्रीका के एमडी परमिंदर सिंह ने बताया कि भारत में तकरीब 36 फीसदी मोबाइल डेटा वीडियो के लिए इस्तेमाल होता है, जबकि अन्य 90 फीसदी वीडियो वैश्विक स्तर पर मोबाइल पर देखी जाती है।
ट्विटर का दावा है कि प्रमोटेड वीडियो के कारण कैंपेन इंगेजमेंट 40 फीसदी बढ़ा है। एड मोनेटाइजेशन के लिए ट्विटर प्रमोटेड ट्विट्स, एकाउंट्स और अन्य विकल्पों में ट्रेंड्स ऑफर करता है। कंपनी अपनी ब्रैंड और मार्केटिंग टीम में और लोगों की नियुक्ति की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के लिए अपना कुल रेवेन्यू 5.69 करोड़ डॉलर बताया है, जिसमें 58 फीसदी साल दर साल का इजाफा है। ट्विटर के 3.20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जिसमें 11 फीसदी की साल दर साल की बढ़ोत्तरी हुई है। विज्ञापनों का रेवेन्यू 5.13 करोड़ डॉलर था, जिसमें 60 फीसदी तक का इजाफा हुआ है और कुल एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू का 86 फीसदी मोबाइल एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू था। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एंथनी नोटो का कहना है कि इस साल जून में लॉन्च हुए ऑटो प्ले वीडियो और जीआईएफ फीचर इसके नेटवर्क का ड्राइविंग फोर्स रहा है।
पिछले 6 महीनों में ट्विटर पर वीडियो उपभोग प्रभावशाली तरीके से बढ़ा है जिसमें नेटिव व्यू ट्विटर, पेरिस्कोप और वाइन का 150 गुना बढ़ा है। ट्विटर पर लोग केवल वीडियो ही नहीं देख रहे, बल्कि उनको कंटेंट इतना प्रभावशाली लगता है कि वे वीडियो को शुरू से आखिर तक देखते हैं। अक्टूबर में कंपनी ने सोनाली मालविया को भारत की बिजनेस मार्केटिंग हेड बनाया था, जो सीधे ट्विटर की इंटरनेशनल मार्केटिंग डायरेक्टर को रिपोर्ट करती हैं। इसी महीने में ट्विटर ने कई प्लेटफॉर्म जैसे कि बिगकॉमर्स, डिमांडवेयर और शॉपिफाइ आदि के साथ पार्टनरशिप की है ताकि सीधे ट्विटर पर कस्टमर्स को बाय नाओ का विकल्प दे सकें।
Latest Business News